राजस्थान : इस तरह कैसे मिलेगा जल्दी न्याय! लोअर कोर्ट में 19.48 लाख केस पेंडिंग लेकिन 99 कोर्ट के पास भवन ही नहीं

By: Ankur Fri, 27 Aug 2021 09:00:45

राजस्थान : इस तरह कैसे मिलेगा जल्दी न्याय! लोअर कोर्ट में 19.48 लाख केस पेंडिंग लेकिन 99 कोर्ट के पास भवन ही नहीं

लोगों को जल्दी न्याय दिलाने के लिए जरूरी हैं कि कोर्ट में कार्यवाही जल्द हो। प्रदेश में लोअर कोर्ट में पेंडिंग केसों की संख्या 16 जुलाई 2021 तक करीब 19,48,817 थी। लेकिन प्रदेश में आलम यह है कि 99 लोअर कोर्ट सिर्फ इसलिए नहीं चल पा रही हैं, क्योंकि सरकार ने उनके लिए भवन उपलब्ध नहीं करवाए हैं। प्रदेश में आमजन को सहज और सुलभ न्याय उपलब्ध करवाने के लिए लाेअर काेर्ट खोली गई थी, लेकिन अब तक इन्हें ही जगह ही नहीं मिल पाई है। अब हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने इस संबंध में विधि विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि वे मुख्य सचिव से समन्वय कर भवनों का इंतजाम करवाएं। जब तक यथोचित भवन उपलब्ध न हों, तब तक किराए पर भवन लेने की छूट दी जा सकती है।

बुधवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश विजय विश्नोई व विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई मामला उठा तो उन्हाेंने नाराजगी जताई और अतिरिक्त महाधिवक्ता संदीप शाह को कहा कि 14 सितंबर को अगली सुनवाई पर बताएं कि रजिस्ट्रार जनरल के पत्र पर क्या कार्यवाही की गई है।

रजिस्ट्रार जनरल ने पिछले माह 30 जुलाई को विधि विभाग के प्रमुख सचिव को यह पत्र लिखा था। इसमें कहा था कि 99 कोर्ट जगह और भवन के अभाव में संचालित नहीं हो सकी। पत्र में यह भी लिखा गया कि मुख्य सचिव से न्यायालयों के लिए सरकारी भवन उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर को निर्देशित करें। सरकारी भवन उपलब्ध होने तक किराए पर लेने की छूट दी जा सकती है। संबंधित जिला व सेशन जज से सलाह-मशविरा कर लें।

ये भी पढ़े :

# ISIS के खुरासान ग्रुप ने ली काबुल एयरपोर्ट पर हुए 2 फिदायीन हमलों की जिम्मेदारी, 80 लोगों की मौत

# राजस्थान में कोरोना की सुखद स्थिति, बीते दिन आए देश में सबसे कम सिर्फ 3 नए मामले

# अमेरिका ने जारी किया अलर्ट, काबुल एयरपोर्ट पर कार बम ब्लास्ट कर सकते है आतंकी

# हरियाणा : ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर पलट गई निजी बस, चार की मौत, आठ गंभीर घायल

# पंजाब : पंखे से फंदा लगाकर राजमिस्त्री ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में तीन लोगों को ठहराया अपनी मौत का जिम्मेदार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com